05713 जबलपुर–गोंदिया स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन। स्पेशल ट्रेन का कालादेही एवं गोंदिया के मध्य समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

05713 जबलपुर–गोंदिया स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन। स्पेशल ट्रेन का कालादेही एवं गोंदिया के मध्य समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन का शुभारंभ दिनांक 17 अप्रैल, 2023 से किया गया था।
इसके बाद दिनांक 18 अप्रैल, 2023 से नियमित रूप यह गाड़ी 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई गई । इस के प्रारम्भ होने से बहुप्रतीक्षित जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट- गोंदिया के बीच ट्रेन सेवा का लाभ स्थानीय जनता को मिल रहा है, साथ ही सतना-रीवा हेतु सीधी रेल सेवा सहित सुगम व तीव्र यातायत की सुविधा मिली है।
रेल प्रशासन ने दिनांक 28 जून, 2023 से 05713 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है । परिवर्तित समय सारणी प्रकार है :-जबलपुर रेलवे स्टेशन से 06.10 बजे रवाना होकर मदन महल 06.18/06.20 बजे, ग्वारीघाट 06.44/ 06.45 बजे, गढ़ा 06.53/06.55 बजे, जमतरा परसवारा 07.02/07.03 बजे, चारघाट पिपरिया 07.12/07.13 बजे, बरगी 07.25/07.27 बजे एवं सुकरी मंगेला 07.34/07.36 बजे पहुचेगी।
इस गाड़ी का कालादेही एवं गोंदिया के मध्य समय की सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा* ।