आखिर पंचायत को ताला लगाकर ,सचिव को बदलने की मांग का प्रस्ताव पंचों ने क्यू किया पारित
टोनाटार भाटापारा/बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत टोनाटार में पदस्त सचिव द्वारा पंचायत की बैठक की समयावधि में नहीं लेने तथा पंचायत मुख्यालय में हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत का विकास कार्य ढप हो गया । जिसकी शिकायत जिला पंचायत में की गई है।
तथा ग्राम वासियों को पंचायत के विभिन्न कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। उक्त सचिव के द्वारा शासन के द्वारा चलने जा रहे विभिन्न प्रकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी एवं गौठान निर्माण इत्यादि कार्यों में तत्परता नही दिखाने तथा गौठान की राशि को बिना जानकारी के आहरण कर लिया गया तथा ग्राम पंचायत के पंच सरपंच एवं पंचायत पदाधिकारियों को गौठान में आप लोगों का कोई अधिकार नहीं है कोई रोल नहीं है इसके बारे में मै तुम्हे जानकारी नहीं दे सकता ऐसा कहकर अनेको प्रकार से पंचायत पदाधिकारियों को बेईज्जत किया जाता है पंचायत सचिव ग्राम पंचायत टोनाटार में कार्य करने के योग्य नहीं होने के कारण सचिव स्थान्तरण कर दिया जाए। पंचायत टोनाटार में अभी तक कोई भी कार्य नही हो पाया है,जिसे गांव की जनता निराश है,सचिव अपने मुख्यालय में उपस्थिति नही रहता जिसे हर छोटे से छोटे कार्य के लिए ग्राम वासी को भटकना पड़ता है।
अतः ग्राम पंचायत टोनाटार के सचिव को स्वान्तरित कर नया पंचायत सचिव ग्राम पंचायत टोनाटार में भेजे। ताकी पंचायत के विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके ।
सचिव खेदूराम से खबर लिखे जाने तक संपर्क नही हो सका है । उनका पक्ष बात होने पर इसी में अपडेट किया जाएगा
फोटो सचिव खेदुराम
वही पंचायत के प्रतिनिधियों ने 20 जून 23 से पंचायत को ताला बंद करने का लिया निर्णय और इसकी सूचना जनपद को प्रेषित करने की बात कही गई
जांच में उपस्थित रहे
ग्राम वासी
कुमारी मेहर
सुमित्रा कोसले
केवरा बंजारे
पूसाईया गायकवट
गंगोत्री सतनामी
बिश्राम यादव
राकेश साहू
बाजेलाल दिवाकर
वेदप्रकाश सोनवानी
बुदेश कुमार ध्रुव
पंच
योमन सिँह ध्रुव
विष्णु कोसले
कार्तिक रजक
प्रीतराम वर्मा
गीता यादव
देहुती ध्रुव
सुशीला ध्रुव
लीलावती ध्रुव
दसोदिया पटेल
गीता साहू