छत्तीसगढ़
आईटीआई माना ने निकाली जनभागीदारी रैली
रायपुर-जी 20 जनभागीदारी के तहत आज आईटीआई माना कैम्प में कौशल विकास उद्धमिता मंत्रालय के नर्देश पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं संस्था में एक वर्किंग टीम का गठन किया गया। रैली को संस्था के प्राचार्य टीआर देवांगन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में 621 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य देवांगन ने कहा की जी 20 रैली आईटीआई भारत के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा ही महत्वपूर्ण प्रयास है। कौशल प्रशिक्षण युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण कौशल प्रशिक्षण अर्थव्यवस्था के विकास में अहम योगदान होगा । आयोजन में प्राचार्य टीआर देवांगन,एलएल गभेल,ओपी विश्वकर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक अधिकारी शामिल थे। इस दौरान डिजीटल स्किल,स्वच्छता कैम्पेन,इडस्ट्रीज,विजीट,पौधारोपण स्किल मास्टर क्लासेस,आयोजन 1 से 15 जून के लिए आयोजित किया जाएगा।