छग प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसो. के दो खिलाड़ी वल्र्ड चैंपियनशिप हेतु चयनित
भिलाई। 11वीं वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेश चैम्पियनशीप का आयोजन 5 से 11 नवंबर को आइसलैंड, साउथ कोरिया आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एशोसिएशन महिला अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी निशा भोयर का चयन वुमेन्स स्पोट्र्स फि जीक तथा दिनेश कुमार साहू का चयन मेंस एथलेटिक्स फि जीक एवं निर्णायक के रूप में महेंद्र कुमार तेकाम तथा भारतीय टीम कोच के रूप बी.राजशेखर राव का चयन किया गया है। इस आशय की जानकारी इडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन सेलेक्शन कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ एसोशियेशन के महासचिव अरविंद सिंह ने दी है। उन्होंनें कहा कि, वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी का चयन होना बड़ी बात है। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एशोसिएशन के लिए गर्व की बात है कि, वल्र्ड चैंपियनशिप में हमारे खिलाड़ी, निर्णायक तथा कोच राज्य का नाम रौशन कर रहे है। चयनित सभी खिलाड़ी तथा निर्णायक एवं कोच को एशोसिएशन की ओर से बहुत बहुत बधाई।