छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विजयादशमी पर किया गया शस्त्र पूजन

भिलाई / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई के द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी  आज जामुल प्रखंड के घासीदास खंड में विजयदशमी के अवसर पर  परंपरागत रीति-रिवाजों से शस्त्र पूजा किया गया, इस दौरान आदि शक्ति मां दुर्गा जी की आरती ,श्री रामचंद्र जी की आरती ,हनुमानजी की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, आयोजन में उपस्थित खंड प्रखंड के कार्यकर्ताओं को हिंदू संस्कृति में अस्त्र-शस्त्र के महत्व को बताया, शस्त्र हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, क्योंकि शस्त्रों के माध्यम से “महाभारत , रामायण” के दौरान असत्य पर सत्य की जीत हुई थी, हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में भी शस्त्र होते हैं अतः शस्त्रों की पूजा करने से असत्य पर सत्य की जीत हासिल करने की प्रेरणा मिलती है , इसलिए निरंतर शस्त्र पूजन होनी चाहिए |

इस आयोजन में मुख्य रूप से  गौरक्षा प्रांत सह मंत्री नागेंद्र सिंह जी, जिला संयोजक रवि निगम जी, जिला मंत्री गौरव शुक्ला जी, जिला सह मंत्री कमल साव जी, जिला सहसंयोजक दीपक यादव जी, ज़िला गौरक्षा प्रमुखअरुण शर्मा जी, सुपेला प्रखंड संयोजक सागर सोनी, जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, केम्प प्रखंड संयोजक सुनील गुप्ता, डोमन साहू, ,अजय चौरसिया, सुरेश मालवीय जी, नारायण सोनी अन्य सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button