हजरत उमर वेलफेयर सोसाइटी ने 25 वंचित परिवारों में बांटा राशन ईद के मौके पर भाईचारे की मिसाल किये कायम
भिलाई। हजऱत उमर फारूक रजि.एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एकता नगर भिलाई-3 की ओर से ईद उल फितर के मुबारक मौके पर 25 वंचित परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए भाईचारे की मिसाल कायम की गई। एकता नगर भिलाई 3 में सोसायटी के अध्यक्ष हाजी शेख मुख्तार और सचिव हाजी मोहम्मद जमील ने बताया कि सोसायटी समाज के सभी वर्गों में शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य मामलों में अपने सेवा देगी। जिससे जरूरतमंद लोगों को सहयोग हो सके आगे सोसायटी स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क शिविर आयोजित करेगा।
ईद उल फितर के मुबारक मौके भिलाई 3 चरोदा वासियों को मुबारकबाद देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश में भाईचारा एकता और आपसी सौहार्द बनाए इसके लिए सभी से अच्छा व्यवहार और स्नेह प्रेम स्थापित करने अमन और शांति सौहार्दपूर्ण माहौल की दुआएं की गई। इस मौके पर हजरत उमर फारूक रजि एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदर हाजी शेख मुख्तार, सचिव हाजी जमील,हाजी मोहम्मद शकील, सैय्यद असलम, हाफिज एहतेशाम, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नियाज़,हाजी अनीस और मोहम्मद इदरीस सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे