छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई द्वारा होलसेल कॉरिडोर की माँग
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई द्वारा होलसेल कॉरिडोर की माँग
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ दुर्ग इकाई द्वारा आज होलसेल कॉरिडोर / थोक बाज़ार निर्माण हेतु एक आवेदन कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, एडीएम अरविन्द ईक्का और एसडीएम मुकेश रावटे को दिया गया है ।
बेसिक ऐमेनिटीज़ जैसे की पार्किंग , पुरुष / महिला हेतु सौचालय , चौड़ी सड़क और पर्याप्त रौशनी के अभाव में दुर्ग का व्यापार दूसरे ज़िले के मुक़ाबले धीरे धीरे बढ़ने की बज़ाय घट ते जा रहा है ।
मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी ज़िले में होलसेल कॉरिडोर निर्माण हेतु एक आदेश पारित किया गया था जिसकी जानकारी सभी ज़िले के कलेक्टर के पास भेजी गई है । उसी के तहत यह माँग रखी गई है ।
सभी एसोसिएशन की बैठक 28 अप्रैल को ऋषभ देव परिसर चण्डीमंदिर के पास में रखना तय हुआ है । और इसी संदर्भ में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई की एक बैठक 25 अप्रैल को रखी गई है ।
आज जो आवेदन दिया गया उसमे चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई के तीनों विंग के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला
अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा
चेयरमेन पवन बडजात्या
होलसेल कॉरिडोर प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी
कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन कुमार ठकवानी
महामंत्री प्रकाश गोलछा
कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल
युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी
महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन
महामंत्री गुंजा पिंचा