सेहरा बांध माला पहना घोषित किया मूर्खानंद। हर वक्त, हर पल- सेवा एक नई पहल।
सेहरा बांध माला पहना घोषित किया मूर्खानंद। हर वक्त, हर पल- सेवा एक नई पहल।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने इंडियन काफी हाउस मे एक गरिमा मय आयोजन कर अपने वरिष्ठ साथी व समाज सेवी महेंद्र माखीजा जी को सेहरा बांध व माला पहना हास्य व्यंग्य की झड़ीयों के बीच वर्ष 2023-2024 के सत्र के लिये महामूर्खानंद का खिताब दिया गया इस अवसर पर महामूर्खानंद की उपाधि प्रदत्त करते हुए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कहा कि आज के अर्थपूर्ण युग में जब हर सम्बंध रिश्ते नाते औऱ आपसी व्यवहार तक अर्थपूर्ण हो गया है उस काल में पर हितार्थ कार्य करना मूर्खता का परिचायक हैं औऱ महेन्द्र भैया विगत चार पाँच वर्षो से एक नई पहल संस्था के अंतर्गत सड़क किनारे बैठें दीन हीन निराश्रितों अपनो से ठुकराये प्रभुजनो का हाल चाल जान उसकी क्षुधा शांति कर समुचित आश्रय दिलवाने का कार्य करते हैं यह समय खर्च के अलावा दुष्कर कार्य भी हैं निरंतर इस थैंकलेस जाब को पागलों की भिड़ कर करने के कारण *महामूर्खानंद* की उपाधि से नवाजा जा रहा है – इस गरिमामय आयोजन मे रेखा आहुजा, माधव मुजुमदार, मनोज सरवानी, अंजु श्रीवास्तव, अमर रोहरा, विनीता चिमनानी, आनंदी तिवारी, शिखा अग्रवाल, प्रतिभा जे मिश्रा, संतोष भारती, राजिंदर मथारू, पियूष गोयल, राजा देवांगन, विकास घई, चन्दर मंगतानी, रूपल चांदवानी, रितिका चिमनानी, आक्सीजन मेन राजेश खरे व सतराम जेठमलानी का विशेष सहयोग रहा।