जांजगीर

सामाजिक आर्थिक सर्वेसर्वेक्षण मे नही छूटे कोइ भी घर ….एडीएम वैद्य

जांजगीर चाँपा / सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण पूरे प्रदेश के साथ जिलो ब्लाको व गांवो तक शुरू हो गया है जिसकी मानिटरिंग उच्च अधिकारीयो के व्दारा भी किया जा रहा है इसी कडी मे जनपद अकलतरा के ग्राम पंचायत पौना मे सर्वे कार्य का निरिक्षण करने एडीएम वैद्य पहुंचे जहां उन्होने सर्वेकर रहे प्रगणको को देखा साथ ही मौके पर मौजूद सुपरवाइजर अनुभव तिवारी से सेक्टर मे कार्यरत प्रगणको आँगनबाडी कार्यकर्ताओ की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया की सर्वे कार्य मे कोइ भी घर नही छूटना चाहिए हर हाल मे गांव के प्रत्येक घरो तक सर्वे टीम पहुंचे यह सुनिश्चित किया जावे जनपद पंचायत अकलतरा के सीइओ सत्यव्रत तिवारी के व्दारा उपस्थित पंचायत के पंचो व सरपंच को निर्देशित करते हुए पलायन मे बाहर गए ग्रामीणो को वापस बुलाकर सर्वे मे शामिल कराने को कहा गया इस अवसर पर सहायक विख शिक्षा अधिकारी स्वाती राठौर ,महिला बाल विकास एपीओ रवि शर्मा प्रगणक धन सिंह जगत भारती कुर्रे राघवेन्द्र चतुर्वेदी जनपद सदस्य शिव कुमार कश्यप उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button