कवर्धा छत्तीसगढ़/ दसरंगपुर
“शाला सुरक्षा योजना ” अंतर्गत स्कूलों की प्रबंधन समिति-पालकों, स्कूल स्टाफ को किया गया जागरूक
,संकुल प्रभारी रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, व संकुल समन्वयक दिनेश सिन्हा,मास्टर ट्रेनर सुखदेव चंद्राकर , धनुष राजपूत व मास्टर ट्रेनर हेमधर साहू के द्वारा बनाई गई योजनानुसार,दशरंगपुर संकुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय-दशरंगपुर, .सरस्वती शिशु मंदिर-दशरंगपुर के विद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों, व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को ” शाला सुरक्षा योजना” के तहत् एक दिवस का कार्यशाला आयोजित कर, “सेफ टच, अनसेफ टच”, पाक्सो एक्ट, बच्चों के अधिकार, तथा स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा, “बच्चों की हेल्प लाईन-1098 चाइल्ड लाईन” की जानकारी दी गई. तथा जब तक स्कूल में एक भी बच्चा मौजूद है, तब तक शिक्षक को उपस्थित रहने, व बच्चों की काउंसलिंग कर,उनकी समस्या का समाधान करने प्रेरित किया गया.
कार्यशाला में व्याख्याता ममता मिश्रा, कल्पना बावनकर,बद्री प्रसाद सोनी, रज्जीकौर चावला,शिक्षक गोविन्द पयासी ,आबिद, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई दुर्गेश नंदिनी,व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास, वेदप्रकाश साहू , राजाराम साहू, लिपिक प्रतिमा ठाकुर, कार्यालय सहायक हरिचंद गंधर्व, प्रधानपाठक विलासिनी श्रीवास्तव, शिक्षिका वंदना चंद्राकर, सुमन राजपूत, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र केसरवानी व उनकी टीम., सहायक शिक्षक शिव कांती देव आंगन, नरेन्द्र देव, नेमचंद साहू, सुनसरी उमरे ,व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य -पदाधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे..