कवर्धा
राकेश यादव के असमय मौत पर दुख वयक्त परिवार के प्रति संवेदना जारी किए ,, श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष ने
सबका संदेश कबीरधाम
कवर्धा स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के निधन पत्रकारों में शोक व्यक्त। लंबे समय से तबीयत खराब चल रहा था जिसको लेकर श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष ने परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए मांग की बात कही आगे बताया कि,
वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यशील थे। उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वे बड़े ही सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के थे।
राकेश यादव पत्रकार का लंबे समय से तबियत बिगड़ी हुई थी उनका देहावशन हो गया है,परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे।
ओम शांति
श्रमजीवी पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी,सदस्य की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि भगवान इनकी आत्मा को।शांति और परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे
अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ ।