छत्तीसगढ़

निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 03 फरवरी 2023। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 8 वीं उत्तीर्ण युवाओं को निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए 15 फरवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कबीरधाम में आवेदन जमा कर सकते है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आदिवासी विकास विभाग डॉ. मोनिका कौड़ो ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण योजना नियम-2008 संचालित है। इस वर्ग के युवाओं को पंजीकृत वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान (शासकीय आईटीआई) चालक प्रशिक्षण प्रदान कर लाइसेंस के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्हांने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 30पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 30 कुल 60 अभ्यर्थी के लिए निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थियों का चयन 8 वीं के परीक्षाफल मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदक गरीबी रेखा के नीचे शासन द्वारा जारी गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2002 शामिल परिवार में होना चाहिए। अभ्यर्थियों को छ.ग.राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण वर्ष के 01 जुलाई को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button