Uncategorized
कैम्प क्षेत्र में आज नही आयेगा पानी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत जनस्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भिलाई पॉवर हाउस में बन रहे अंडरब्रिज के मद्देनजऱ वहाँ से कैम्प 1 एवं 2 में जल आपूर्ति हेतु जाने वाली 300 मिलीमीटर व्यास वाली पाइप लाइन को डायवर्ट किया जाना है। इस कार्य को 02 जनवरी, 2019 को संपादित किया जा रहा है। इसके कारण कैम्प क्षेत्र में 03 जनवरी को जल की आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर सेवाएँ विभाग के जनस्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग ने कैम्प क्षेत्र के रहवासियों से सहयोग की अपील की है।