आज मुख्यमंत्री व दुर्ग संभाग के मंत्रियों का कांग्रेसी करेंगे सम्मान
अभिनंदन समारोह को लेकर कांगे्रसियों में उत्साह
दुर्ग । जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त बैनर तले 03 जनवरी को दोपहर 1 बजे स्थानीय पं.रविशंकर स्टेडियम में मुख्यमंत्री के अलावा अविभाजित दुर्ग जिला के मंत्रीगण एवं नवनिर्वाचित विधायकों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, गुरू रूद्रकुमार, अनिला भेंडिय़ा, विधायक अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, संगीता सिन्हा, कुंवरसिंह निषाद, आशीष छाबड़ा, गुरूदयालसिंह शिरकत करेंगे। समारोह के लिए भव्य मंच के साथ विशाल पंडाल का निर्माण करवाया गया है, वहीं बैठने की व्यवस्था की गई है। इस भव्य मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य मंत्रीगण कांगे्रस कार्यकर्ताओं और आमजनता को संबोधित कर आभार व्यक्त करेंगे। नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर कांगे्रसियों में भारी उत्साह का माहौल है। जिसके चलते हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। यह बातें जिला ग्रामीण कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा ने बुधवार को संयुक्त चर्चा में पत्रकारों से कही। इस दौरान पाटन विधानसभा के प्रभारी राजेन्द्र साहू, केलाबाड़ी वार्ड पार्षद हमीद खोखर, जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, पार्षद अब्दुल गनी, अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा, राहुल शर्मा, निलेश चौबे, संदीप श्रीवास्तव, प्रीतम देशमुख भी मौजूद थे। जिला ग्रामीण कांगे्रस अध्यक्ष तुलसी साहू व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि 15 वर्षों बाद कांगे्रस के सत्ता में वापसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व विधायकों के नागरिक अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने जोरदार तैयारियां की गई है। नेताद्वय ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार हथखोज में लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पं.रविशंकर स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। इसके पहले रास्ते में मुख्यमंत्री का खुर्सीपार, पावर हाऊस चौक, कैम्प-1, मौर्या टॉकिज, सुपेला, कोसानाला में ब्लाक कंागे्रस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोश के साथ स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री दुर्ग में पहले सर्किट हाऊस जाएंगे। फि र राजनीति में दुर्ग जिले के चाणक्य कहे जाने वाले दिवंगत नेता वासुदेव चंद्राकर के मोहननगर स्थित आवास जाएंगे। यहां स्व.वासुदेव के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। तत्पश्चात् वे पं.रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अभिनंदन समारोह के उपरांत कांगे्रस नेता मोचन तिवारी के घर जाएंगे और किल्लामंदिर, तमेरपारा, सत्तीचौरा, गंजपारा व गणेश मंदिर इंदिरा मार्केट में दर्शनकर प्रदेशवासियों के खुशियाली के लिए कामना करेंगे