श्रमदान से रेलवे कर्मियों ने बीएमवाई चरोदा के तालाब की बदल दी तस्वीर

भिलाई। बीएमवाई चरोदा में खरपतवार व जलकुंभी से पटी पड़ी तालाब को रेलवे कर्मियों ने श्रमदान से संवारा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में कॉलोनी के सैकड़ों रेलवे कर्मियों ने इसमें सहभागिता की और गंदगी से अठे पड़े तालाब को नई तस्वीर दी। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों के मार्ग दर्शन में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन बीएमवाई कालोनी के कई स्थानों की साफ सफाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज बीएमवाई मे स्थित शीतला माता तालाब की सफाई की गई। सभी यूनिट के रेल कर्मचारियो द्वारा स्वेच्छिक श्रमदान करके तालाब के आसपास साफ सफाई किया गया। साथ ही आज भी बीएमवाई कालोनी के कई जगहों पर भी साफ सफाई की गई। जिसमें दोनों दिन मेडिकल विभाग बीएमवाई का विशेष योगदान रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 25 सितंबर को मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अपने यूनिट के रेलवे कर्मचारियों के साथ मिल कर कॉलोनी के अन्य स्थलों पर साफ सफाई की जाएगी। इस पूरे सफाई अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस मंडल समन्वयकडी विजय कुमार, बीडी प्रसाद ,अनुराग शुक्ला, पीजे राव, मधु बाबू, अनु चाको, कल्प राज, देवी प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों कर्मियों का योगदान रहा।