छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रस्तावित घेराव स्थागीत।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रस्तावित घेराव स्थागीत।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
सहायक शिक्षक फेडरेशन एकता की जीत, जिला शिक्षा अधिकारी के डेलिगेसन पश्चात और आज संगठन से चर्चा के अनुरूप जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने जारी की संसोधित अंतिम सूची।
कल जारी होगा कौंसलिंग की समय सारिणी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रस्तावित घेराव स्थागीत।
सभी सहायक शिक्षक साथियो को अवगत कराया जा रहा है, छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन लगातार बिलासपुर जिले मे भी प्रमोशन प्रक्रिया जल्द जारी हो इसके लिए प्रयासरत है । इसी सिलसिले मे आज पुनः जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जी से सभी आम सहायक शिक्षक साथियो के समक्ष चर्चा हुई और आज ही अंतिम सूची जारी करने की बात कही और कल कौंसलिंग समय सारिणी जारी होगी ऐसा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा। और जल्द संभवतः 12, 13, या 14 को कौंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।
इन समस्त बातो से फेडरेशन के साथी संतुष्ट हुए।
संगठन ने भी साहब की बात का सम्मान करते हुए घेराव का कार्य क्रम स्थगीत किया।
संगठन ने सभी साथियो के हितो को ध्यान मे रखकर अपनी बात रखते हुए कहा की कौंसलिंग पूर्ण पारदर्षिता से संपन्न हो जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आश्वस्त किया की ऐसा ही होगा।आज के डेलिगेशन मे प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे, जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार , महिला प्रकोष्ट जिलाअध्यक्ष ममता सोनी, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा संजय कौशिक, ब्लॉक सचिव पुरेन्द्र बरगाह, ब्लॉक उपाध्यक्ष तमेश्वर् सनाडय, सुखचंद् कोशले, अमित कुमार, मनोज कौशिक, संजय सिंह, विनोद कोशले, रविकांत गुप्ता, एवं जिला अंतर्गत समस्त विकासखंड बिल्हा, कोटा, तखतपुर, मस्तुरी के बहुत से सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथी उपस्थित रहे।