छत्तीसगढ़

त्रिलोक श्रीवास ने जताया कलेक्टर का आभार।

त्रिलोक श्रीवास ने जताया कलेक्टर का आभार।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा क्षेत्र में आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने के आदेश पर कलेक्टर का जताया आभार (बेलतरा, मोपका में भी आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने की मांग) कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग एवं प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार ने अपने सहयोगियों जिसमें प्रमुख रूप से पंडित महेश मिश्रा, महामंत्री शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कौशल श्रीवास्तव, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण, गणेश वर्मा, आयुष सिंह राज, चरण सिंह राज, पार्थ कुमार के साथ बिलासपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार का बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोनी एवं ग्राम पंचायत सेन्दरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ कराने पर आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि श्री त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी एवं वर्तमान कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के समय से बेलतरा क्षेत्र के उक्त स्थानों, कोनी सेंदरी पर आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने की मांग किया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था, उनके सफल प्रयासों से कोनी और सेंदरी में आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है।
श्री त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय बेलतरा, मोपका सहित अन्य प्रमुख ग्रामों में में भी आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ करने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button