पीएम आवास तीन साल से अधूरा पड़ा पैसे लेकर ठेकेदार घुमा रहा
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मैनपुर- मैनपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर बसी ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम भाठापानी कमारपारा में विगत 3 वर्षों से कमार परिवारों के प्रधानमंत्री आवास अधूरे हैं। गांव के नथेलाराम, जो पूर्व में रोजगार सहायक था, गड़बड़ी के आरोप उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। उसने ग्रामीणों को झांसा देकर आवास निर्माण की राशि उनसे झटक ली थी तथा मकान आधे अधूरे छोड़ दिए थे।
इसकी जानकारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों को भी है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि आदिम जाति कमार परिवारों के पास रहने के लिए मकान नहीं होने के कारण शासन इनके लिए प्राथमिकता से आवास निर्माण की राशि स्वीकृत करता है।शुकलाल पिता घांसीराम कमार, घसनीन पति घासीराम कमार एवं अन्य हितग्राही चमार सिंह, भादूराम सहित आदिम जनजाति कमार परिवारों के प्रधानमंत्री आवास गांव के ही ठेकेदार नथेलाराम मरकाम एवं विमल नेताम कोंचेंगा ने तीन साल से अधूरे बनाकर छोड़ दिए हैं। अधूरे आवास को पूरा कराने के लिये हितग्राही दोनों ठेकेदारों के तीन वर्षों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ठेकेदार उन्हें घुमा रहे हैं। कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के ग्राम पंचायत स्तरीय जनचौपाल में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। जिला मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम, ब्लॉक अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी ने गांव में बैठकें लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं। दोनों ने कलेक्टर से गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मैनपुर. अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास के साथ आदिम जनजाति हितग्राही।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117