मुंगेली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में ‘सिकल सेल प्रबंधन केंद्र’ का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में ‘सिकल सेल प्रबंधन केंद्र’ का किया शुभारंभ


मुंगेली 30 अक्टूबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यलय रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में “सिकल सेल प्रबन्धन केंद्र” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद थे। वहीं जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर राहुल देव, गणमान्य नागरिक राकेश पात्रे, दुर्गा बघेल, स्वतंत्र मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर, नवीन भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एम. के. राय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ जुड़े रहे ।
इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली में “सिकल सेल प्रबन्धन केंद्र” के खुल जाने से विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से जिले के सिकल सेल के मरीजों को निशुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सिकल सेल बीमारी के प्रति सही जन जागरूकता बढ़ाने और बीमारी से ग्रस्त मरीजों के निशुल्क, जांच, परामर्श एवं उपचार हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। गांव गांव में सिकल सेल के विषय में सही और उपयोगी जानकारी बढ़ाकर मरीजों को लाभ प्राप्त कराए जाए एवं सिकल सेल के प्रति भ्रांतियों को दूर किया जाए ।

Related Articles

Back to top button