स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत,”रासेयो -दशरंगपुर ने सिंगल योजना प्लास्टिक” पर किया आयोजन

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत,”रासेयो -दशरंगपुर ने सिंगल योजना प्लास्टिक” पर किया आयोजन
“स्वच्छता रैली ”
“”मानव श्रृंखला””
“सायकल रैली ” से जनजागरण अभियान चलाया गया ।
“पत्ते-लकडी या प्राकृतिक वस्तुएं गिरने पर मिट्टी में समाहित होकर,सडकर मिट्टी बन जाती है,पर प्लास्टिक को कितनी भी गहराई में गडा दें,पानी में डूबा कर रखें नष्ट नहीं होता।”” “प्लास्टिक” पर्यावरण तथा प्राणियों के लिए घातक है,प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए ,रासेयो-दशरंगपुर के संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू “स्वच्छता रैली”में अपील कर रहे थे । प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के अनुसार 31 अक्टूबर 2022 तक “राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” का आयोजन किया जा रहा है,इसके अंतर्गत ऐतिहासिक स्मारकों,प्रतिष्ठित स्थानों का सौंदर्यीकरण,एकल उपयोग प्लास्टिक(सिंगल यूज प्लास्टिक) एवं कचरे को साफ करना है। अवकाश दिवसों में भी गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाना निर्देशित है । महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी की योजना अनुसार,रासेयो-दशरंगपुर की संयुक्त इकाई के स्वयंसेवक के साथ ,शासकीय मिडिल स्कूल-दशरंगपुर प्रधानपाठक विलासिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक नेमचंद साहू ,शिक्षक कुलदीप चौहान नेतृत्व में,प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थी ने स्वच्छता नारे लगाते हुए “स्वच्छता रैली ” निकाली, तत्पश्चात, एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी तथा उनकी धमपत्नी नीरा देवी केशरी की अगुवाई में “मानव श्रृंखला” बनाकर,सिंगल युज प्लास्टिक की जानकारी दी गई। तथा रासेयो-दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी द्वारा निकाली गई -“सायकल रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।”स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छता रैली ” में पूर्व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेश केशरी ने स्वयंसेवकों तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।”स्वच्छ भारत अभियान ” में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ,सपत्नीक माननीया नीरादेवी केशरी के साथ उल्लेखनीय सहभागिता की।