दिल्ली से रायपुर लाते समय ऑडी का एक्सीडेंट, पैकर्स एंड मूवर्स के संचालक पर केस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/09/Screenshot_2019-09-17-16-59-59-324_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर – टाटीबंध की पैकर्स एंड मूवर्स एजेंसी के खिलाफ आमानाका पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एजेंसी ने गुडगांव से रायपुर लाने के लिए एक कंपनी की ऑडी कार बुक की। कार 7 दिन के भीतर रायपुर लाना तय हुआ, लेकिन 22 दिन गुजरने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। कंपनी के जिम्मेदार बार-बार संपर्क कर परेशान होते रहे। इसी बीच रायपुर स्थित ऑडी के शो रूम से फोन आया और 3 लाख का खर्च बताया गया, तब गाड़ी मंगवाने के लिए बुकिंग करने वाली कंपनी के जिम्मेदारों को पता चला कि पैकर्स एंड मूवर्स के ड्राइवर ने गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया है।
अब एजेंसी के संचालक गाड़ी की मरम्मत के पैसे नहीं दे रही है, जबकि उनकी सेवा शर्तों में इसका उल्लेख है। उसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गुंडगांव के अब्दुल रज्जाक की एग्रो एंड फूड कंपनी है। उनकी रायपुर में भी ब्रांच है। कंपनी की ऑडी कार उन्होंने रायपुर लाने के लिए दिलीप रोड लाइंस से संपर्क किया। ये अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स वालों की एजेंसी है। उन्होंने कार लाने के बदले 30 हजार मांगे। कंपनी वालों ने भुगतान कर दिया।
दिल्ली में उनके ड्राइवर को कार सौंप दी गई। गाड़ी 7 दिन के भीतर रायपुर लाना था, लेकिन 22 दिन गुजरने के बाद गाड़ी नहीं आई। कारोबारी अब्दुल रज्जाक को शक हुआ। उन्होंने एजेंसी के मालिक अंजनी कुमार और मैनेजर दया किशन जांगड़े से संपर्क किया। उन्होंने गुमराह किया और कहा कि गाड़ी जल्द छोड़ दी जाएगी। पुलिस के अनुसार रास्ते में कार का एक्सीडेंट होने से क्षतिग्रस्त हो गई। एजेंसी वालों ने सोचा की कम खर्च में कार की रिपेयरिंग हो जाएगी। इसलिए कार को एजेंसी वाले सीधे शो रूम ले गए। शो रूम में उन्हें तीन लाख का खर्च बताया गया।
वे गाड़ी वहीं छोड़कर चले गए। इधर शो रूम वालों ने कारोबारी अब्दुल रज्जाक को कॉल कर गाड़ी के बारे में बताया। उसके बाद उन्होंने मूवर्स एजेंसी वालों से संपर्क कर पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने गाड़ी बनाने के पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने पड़ताल के बाद केस दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार रास्ते में बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117