Bilaspur कृषको को अच्छी गुणवत्ता युक्त बीजे उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य
*कृषको को अच्छी गुणवत्ता युक्त बीजे उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य*
*अनिता जयाबहादुर*
भूपेंद्र सिंह
ब्यूरो चीफ बिलासपुरक
*जिला बिलासपुर शासकीय सीसल प्रक्षेत्र चोरभट्टी में प्रक्षेत्र प्रबंधक श्रीमती अनिता जया बहादुर सहायक संचालक कृषि से विशेष मुलाकात में उन्होंने कहा कृषकों को अच्छी गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराते हैं और उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य बीज प्रगुणन कार्यक्रम लेना है। यहाँ अभी खरीफ मौसम में वर्तमान में अरहर किस्म राजीवलोचन आठ हेक्टेयर में लि गयी हैं। वर्तमान में अरहर फूल आने की अवस्था में हैं। फरवरी, मार्च में कटाई कर बीज निगम सेन्ट्री बिलासपुर में भेजी जाती हैं, यहाँ से आधार बीज बनाया जाता हैं। इसी प्रकार उड़द ( कोटा-3) का भी आठ हेक्टेयर में लगाया गया है जिसकी कटाई चल रही हैं, और सोयाबीन छ: हेक्टेयर में लगाया गया है, सोयाबीन की पकने की अवस्था में है। नवंबर, दिसम्बर में कटाई हो जायगी, सारे फसल बीज इंस्पेक्टर की देख रेखा में की जाती हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। शासन को प्रजनन बीज से आधार बीज तैयार कर दि जाती है, अच्छी गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराते हैं।*
*प्रगतिशील कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम देते हैं तो उन्हें बीज उत्पादक कृषक कहलाते हैं और प्रति क्विंटल बीज अलग से बोनस के रूप में बीज निगम के माध्यम से मिलता है, इससे संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हैं और अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित करते हैं।*
*शासकीय सीसल प्रक्षेत्र चोरभट्टी जिला बिलासपुर में प्रक्षेत्र प्रबंधक श्रीमती अनिता जयाबहादुर सहायक संचालक कृषि, अभयपाल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुराधा नाग, लिपिक में एस०के० ध्रुव, एस०डी० मानिकपुरी उपस्थित रहें।*