मनोकामना पुरी करने वाली मा बगदाई तिल्दा के पास
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/09/IMG-20190920-WA0069-e1568978300875.jpg)
सबका संदेश
छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक से लगभग 4 km पक्की रोड पर ग्राम सरोरा में माँ बगदाई माता का मन्दिर स्थित है।मेन रोड सांकरा से भी पक्की सड़क जाने के लिए है।
मान्यता अनुसार यह मंदिर स्वयं से प्रकट हुई है,
करीब 300 बरस पुराना है,महराज जी बिहार से है करीब 52 साल है जयनंदन झा है जो निःशुल्क सेवा करते है।उन्होंने बताया कि लोगो की हर मनोकामना पूरी होती है ।और उनलोग को मा स्वपन देती है।
मंदिर में प्रतिदिन हजारों रुपये की चढ़ोत्तरी आती है। कोई समिति नही बनाना समझ से परे है।ग्रामवासी व प्रशासन को चाहिए कि मंदिर की समिति बनाये ,ताकि श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिल सके, वहाँ के छेत्र में आने वाले कोटवार पटवारी व तहसीलदार को तत्काल इसपर ध्यान देना चाहिए ,ताकि इस मंदिर को पर्यटन व ऐतिहासिक का रूप दिया जा सके।
वो लोग ही स्वेक्छा दान से मन्दिर निर्माण में सहयोग करते है।
इस मंदिर में ज्योति कलश भी जलाया जाता है।अभी बुकिंग प्रारम्भ है।
इसी कड़ी में पुजारी जी ने बताया 15अगस्त 2019 से प्रति गुरुवार को ॐ नमः शिवाय का जाप 3से5 बजे सायंकाल शुरू किया गया है।
मंदिर दर्शन योग्य मनोरथ को पूर्ण करने वाली है।
खबरों व समाचार एजेंसी हेतु 9425569117/9993199117