एसीसी कम्पनी के लोकसुनवाई(लोहर्सी) के विरोध लगातार जन आक्रोश फिर भी शासन प्रशासन मौन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221016-WA0030.jpg)
मस्तूरी// एसीसी कम्पनी के प्रस्तावित 3 नवम्बर की जनसूनवाई प्रभावित गांव से बाहर रखें जाने से प्रभावित गांव विद्याडीह टांगर , भुडकुंडा, और गोडाडीह के ग्रामीण व किसान लगातार लोकसुनवाई की विरोध कर जनसुनवाई को बाहर लोहर्सी में न करके प्रभावित गांव में ही रखने की मांग पर अड़े हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों, किसानों की माने तो शासन प्रशासन और एसीसी कम्पनी वाले ऐसा नही करेंगे तो आगे उग्र आंदोलन होगा तथा जनसुनवाई में शांति भंग होने की संभावना है और अंत में उच्च न्यायालय के दरवाजा खटखटाकर जनहित याचिका डालने की बात कही । एसीसी लोकसुनवाई (लोहर्सी) के विरोध में प्रमुख से मिस्टर इंडिया भार्गव, रूपचंद टंडन, रामनाथ जीतपुरे, महादेव खूंटे, अजय सिंह, हरपाल सिंह, श्रीराम दिनकर, खेलन बंजारे, घनश्याम भार्गव, गणपत सिंह भार्गव, अनिल भार्गव, योगेश भार्गव, सतीश दिनकर, जगदीश भार्गव, हरिराम खांडे, प्रमोद पंकज, भागवत कुर्रे,भोजराम,अवधराम,लीलाराम दिनकर,जयनारायण, धनेश महिलांगे, कोमल भार्गव, कोटवार ध्रुवादास लक्ष्मीन देवी कुर्रे, सहेतरीन बाई लहरे,शिवकुमारी भार्गव, चमेली बाई बंजारे, जानकी बाई केंवट एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।