मां बच्चे हुए दुर्घटनाग्रस्त,112 द्वारा सेवा स्थल छोड़ा गया
पंडरिया_ जिला कवर्धा के साथ साथ प्रदेश भर में अपने अलग कार्यों से प्रसिद्धि पाने वाली बेजुबान सेवा समिति ने कल फिर एक अपने जीवदयता को प्रदर्शित किया, जिसमे 112 पुलिस विभाग द्वारा बंदर मां बच्चे दोनो को लाकर सेवा स्थल छोड़ा था दोनो घायल थे सेवा स्थल लाते तक मां की मृत्यु हो गई और बच्चा अभी दुधमुहा है ये स्थिति हम सबको तोड़ने वाली होती है लिकन बच्चे का रोना देख नया जीवन देने के लिए,सम्भाल कर देख भाल करने का प्रयास करना हमे जीवन के कई बड़े संघर्ष में लड़ने को प्रेरणा देती है,
बेजुबान सेवा समिति द्वारा निरंतर सेवा कार्य हर जगह यथा सम्भव स्थान में पहुंच कर किया जा है, क्षेत्र में इनके कार्यों से सभी वर्ग प्रसन्न होकर सराहना करते हुए सहयोग करते है युवाओं की टीम जान जोखिम में डाल कर अपना पूरा प्रयास करते हुए बेजुबान जीवो की सेवा में लगी हुई है, विगत चार वर्षो से यह टीम कार्य कर रही है युवाओं की यह टीम कोविड के पूर्व से अपना कार्य प्रारंभ किए थे जो आज क्षेत्र में एक बेहतरीन कार्यों के लिए पहचान बन रही है, छोटे से स्थान ने सेवा स्थल बना कर हाथ पैर कटे जीवो को ठीक कर नया जीवन देने का प्रयास करते है,स्वयं के लिए जीने अलावा दूसरो के दर्द को समझना ही मानवीय कर्तव्य है ठीक करने के बाद उसके नियत स्थान तक वापस छोड़ने का काम भी यह टीम बेजुबान करती है, सेवा स्थल में कई ऐसे जीव जो तकलीफ में इलाज चल रहा है, बच्चे को जल्द ही उनके दल में लेजाकर छोड़ा जाएगा