Uncategorized

विश्वकर्मा जयंती व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रतनपुर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

रतनपुर -विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन धर्म नगरी रतनपुर के सूट भवन में किया गया जहाँ रक्तदान शिविर का उद्घाटन साहित्यकार काशी हिंदू विश्वविद्यालय के युवा वैज्ञानिक डॉक्टर सत्य प्रकाश पांडे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात फिल्म निर्देशक लेखक एवं अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा एवं विशिष्ट अभ्यागत के रूप में मंडलेश्वर दिव्यकांत दास जी महाराज एवं नगरपालिका रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे मंचासीन हुए
यह आयोजन समाजसेवी सुमित बंसल एवं अग्रवाल समाज के नेतृत्व में किया गया जिसमें 150 लोगों रक्तदान किया वहीँ समाज सेवी सुमित बंसल ने ब्लड डोनेट करने का लाभ बताते हुए कहा कई लोग मानते हैं कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. डॉक्टर से परामर्श लेकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है. विशेषज्ञों की माने तो बार-बार खून दान करने से बॉडी में मुख्य कॉमपोनेंट्स जैसे आरबीसी, डब्लूबीसी, प्लेटलेट्स आदि तेज गति से बनते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभदायक बताए जाते हैं. यही कारण है कि ब्लड डोनेट करना फायदेमंद माना जाता है. हर 6 महीने में करते हैं रक्तदान ब्लड डोनेट करने से चक्कर आते हैं और शरीर में कमजोरी होती हैं, ऐसी बातें मात्र एक वहम है. एक हेल्दी व्यक्ति हर 6 महीने में रक्तदान कर सकता है. ऐसा करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. ऐसे में अगर आप भी ब्लड डोनेट करने से डरते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
वहीँ इस मौके पर अग्रवाल समाज की ओर से मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष हर्ष दीपक अग्रवाल, अग्रवाल समाज के प्रमुख रमेश चंद्र अग्रवाल सुभाष अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,अखिल अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल, कमल जगदीश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजकुमार गोयल, मुकेश श्रीवास्तव,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  काशी राम साहू ड्रीम अकादमी के संस्थापक ज्योत प्रकाश सोनी सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button