कवर्धा

कार्यक्रम में उपस्थित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ने भी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, अंत में डॉ राकेश चंदेल ने

डॉ राकेश चंदेल सम्मानित

पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश चंदेल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दशरंगपुर जिला कबीरधाम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रमेन्द्र चंद्रवंशी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टॉफ तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमधर साहू एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं एनएसएस के द्वारा गोद लिया हुआ ग्राम बेतर के प्राथमिक स्कूल के सभी स्कूल के स्टाफ ,प्रधान पाठिका श्रीमती भगवती साहू,शिक्षक श्री राजकुमार,श्री पवन कुमार एवं प्राथमिक शाला जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री लाल बहादुर पटेल सरपंच श्रीमती स्नेह लता पटेल ग्राम के सभी पंच तथा समस्त ग्रामवासी बेतर के गणमान्य नागरिकों ने डा चंदेल को साल श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान किया डॉक्टर चंदेल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एनएसएस ध्वज का ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरुआत राकेश चंदेल ने एनएसएस ध्वज को फहराते हुए शुरू किया, तत्पश्चात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया साथ ही इस अवसर पर प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों का भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री हेम धर साहू एवं श्रीमती दुर्गेश नंदिनी के द्वारा एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा तैयार किए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति की झलक सुआ, करमा , पंथी नृत्य के साथ ही अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति स्वयंसेवकों के द्वारा दी गई, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीहेम धर साहू ने अपने इकाई द्वारा गोद लिए हुए ग्राम मे कार्य, साफ सफाई एवं अन्य जागरूकता के कार्य ग्राम बेतर में कराते रहे हैं इसके पूर्व भी घर-घर तिरंगा कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया था डॉक्टर चंदेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि, श्री हेमधर साहू जी दुर्ग जिले में एनएसएस की ख्याति को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं और दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय के साथ मिलकर के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्य को जिले में एक नई पहचान दी है, कार्यक्रम के लिए जिला संगठन इकाई श्रीमती कांति सिंह परिहार सहायक अध्यापक, सहसपुर लोहारा ने श्री हेमधर साहू जी को एवं दुर्गेश नंदिनी को सफल कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए इस अवसर पर प्राचार्य श्री रमेंन्द्र चंद्रवंशी ने भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी को याद करते हुए बताया ,की शिक्षक दिवस के रूप में हमेशा से हम उनके जन्मदिन को मनाते आ रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ने भी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, अंत में डॉ राकेश चंदेल नेपी जुझारू एवं कर्मठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट किया,जो दुनिया मे शांति के प्रर्तिमुर्ति है जो पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम की भावना का संदेश विश्व में दिया है ,ईस अवसर पर एन एस एस टीम को ₹1000 की राशि भी प्रदान किया गया

Related Articles

Back to top button