Uncategorized
*जूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा आरती साहू ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान ग्रामीण व शिक्षकगण ने दिया बधाई*
बेमेतरा:- ब्लॉक साजा के थानखम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नवागांव कला का 9वी की छात्रा आरती साहू, पिता लोचन साहू की पुत्री ने जूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसके वापस आने पर गांव वालों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। जिसमें कोच कलावती साहू प्रिंसिपल गायकवाड, भुजगेंद्र वैष्णो, देवेंद्र देवांगन, शशि सिंह राजपूत व गांव के सरपंच मनु लाल वर्मा, उप सरपंच संतोष साहू, गज्जू यादव और जिला सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल के साथ समस्त ग्रामवासी और स्कूल के छात्र छात्राएं बधाई देते हुए गुलदस्ता उपहार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया।