छत्तीसगढ़

बिरकोना संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में पर कलेक्टर कबीरधाम सम्मिलित हुए

बिरकोना संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में पर कलेक्टर कबीरधाम सम्मिलित हुए

शिक्षक दिवस 05 सितम्बर 2022 को कबीरधाम के कवर्धा विकास खंड के बिरकोना संकुल में आयोजित संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उण्माण्विण् बिरकोना में कलेक्टर जनमेजय महोबे अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। अपने उद्भोधन में उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा निष्ठा पूर्वक अपने शिक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों को मनोयोग के साथ अध्यापन करें तो ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी विद्यार्थी सफलता की ऊंचाई छूते है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी आगे आ रहे है तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं ! शिक्षकों का समुचित प्रेरणा एवं प्रोत्साहन आवश्यक है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षिका श्रीमति गुप्ता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षक श्री नयन प्रसाद धुर्वे को सम्मानित किये ! सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम के गुप्ता प्राचार्य कनक चंद्रवंशी एवं संकुल क्षेत्र के समस्त प्राथमिक पूर्व माध्यमिकए हाई तथा हायर सेकंडरी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button