चांदनी चौक बड़े बेंद्री में धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन
कोंडागांव । नवयुवक गणेशोत्सव समिति चांदनी चौक बड़े बेंद्री के तत्वाधान में दिनांक 02/ 09/2019 को विघ्नहर्ता गणपति जी का स्थापना पूजा अर्चना पश्चात किया गया| गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्रतिदिन रात्रि 7:00 बजे आरती के पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया| इस अवसर पर गणेश पंडाल एवं पारा में नशा मुक्ति पर जोर दिया गया। दिनांक 12/ 09/ 2019 को हवन पूजन कर दिनांक 13/ 09/ 2019 को चांदनी चौक, मुरारी पारा, पुसावंडपारा, झाजु चौक, हनुमान चौक, कोटवार पारा, अशोक किराना स्टोर होते हुए चांदनी चौक स्थित तालाब में संध्या 4:00 बजे विघ्नहर्ता गणपति जी का विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम में जगह-जगह विघ्नहर्ता की आरती उतारी गई| साथ ही साथ गणेश जी की झांकी के साथ हर्षोल्लास के साथ नव युवक, युवती, बड़े, बुजुर्ग सभी भगवान के भजन में झूमते हुए नजर आए| गणेश प्रतिमा की स्थापना युवा सलाहकार विद्यासागर यादव जी की ओर से किया गया था| तथा मिष्ठान वितरण श्री मोनू राम पटेल जी बाजार पारा कोंडागांव गांव की ओर से किया गया| शेष अन्य खर्च पारावासी एवं शत्रुघ्न मरकाम की ओर से किया गया।
विसर्जन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फूल सिंह मंडावी, शत्रुघ्न मरकाम, अशोक ध्रुव, रामूराम मंडावीं, विद्यासागर यादव, डमरु राम, नेताम विकास मरकाम, पीआर ध्रुव, रामेश्वर मंडावीं, मोनू राम पटेल, मानकु राम कश्यप, सनतराम नेताम, बालचंद नेताम, ललित यादव, सुख चंद विश्वकर्मा, दौलत राम यादव, डमरु नेताम, पंकुराम नेताम एवं समस्त वासियों का विशेष सहयोग रहा।