कोरोना काल के बाद गणेशोत्सव की लौटी रौनक, तीन साल बाद लोगों में पूजा का जर्बदस्त उत्साह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। गणेशोत्सव आज से शुरू हो गया गया है। कोरोना काल के बाद गणेशोत्सव की रौनक लौटी है। लोगों के घरों और सभी पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति बिराज चुकी है। इस रौकन के कारण एक दिन में 50 हजार से अधिक मूर्तियां बिकी है जिससे जहां इसके दुकानदारों में खुशी की लहर है वहीं लोगों में भी इस साल गणेश पूजा को लेकर जर्बदस्त उत्साह है। मूहुर्त के मुताबिक उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है। कोरोना काल के बाद गणेशोत्सव की रौनक लौटी है। इसके चलते गणेश मूर्ति का बाजार भी काफी गुलजार रहा। गणेश चतुर्थी के मौके पर सुपेला पॉवर हाउस बाजार में एक ही दिन में 50 हजार से अधिक छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाएं बिक गईं।
भास्कर ने जब सुपेला मार्केट में लगने वाले छोटी मूर्ति के बाजार का मुआयना किया तो वहां लोगों की काफी भीड़ थी। लोग अपने-अपने साधन में अपनी पसंद की गणेश प्रतिमाएं ले जा रहे थे। सुपेला बाजार में 300 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की गणेश प्रतिमाओं की खासी डिमांड देखने को मिली। मूर्ति विक्रेता राज विश्वकर्मा का कहना है कि इस बार मूर्ति का बाजार अच्छा है। छोटी मूर्तियों की डिमांड अधिक है। लोग एक से डेढ़ फिट की मूर्ति अपने-अपने घरों में बैठाने के लिए अधिक ले जा रहे हैं।
भिलाई निवासी विलास गुलहाने का कहना है कि वह हर साल अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं। वह सुपेला बाजार से ही मूर्ति लेकर जाते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण से न डरते हुए काफी दिन बाद खुले रूप से भगवान की पूजा अर्चना होगी। उन्होंने कहा कि वह यही मंगलकामना करते हैं कि भविष्य में इसी तरह की खुशहाली और रौनक पूरे छत्तीसगढ़, देश और लोगों के घरों में बनी रहे।