बिलासपुर

लापरवाही पड़ सकती है भारी,

रतनपुर -बिलासपुर जिले रतनपुर इलाके में खूंटाघाट जलाशय में पुलिस को पर्यटकों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। असल में, 15 अगस्त को खूटाघाट डैम को देखने हजारों की संख्या में भिड़ जुटी थी । जहां सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। इस बीच, वेस्ट वियर में नही जाने के लिए सभी को बकायदा पुलिस के द्वारा हिदायत भी दिया जा रहा था। साथ ही बेरीगेट भी लगाए गए थे जिन्हे तोड़ कर शरारती तत्वों ने
वेस्ट वियर में भिड़ लगा ली। इसके बाद पर्यटकों की भिड़ ज्यादा होने से वेस्ट वियर को नुकसान पहुंच सकता था। इसलिए पुलिस ने सुरक्षात्मक दृष्टि से लगातार सभी को वहां से हटने के लिए समझाइश दी गई। उसके बाद भी भिड़ ज्यादा बढ़ने लगी। और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया। यदि लोगो को वहां से खदेड़ा नहीं जाता तो कोई घटना घट सकती थी। इसलिए वेस्ट बियर की सुरक्षा और जान माल के नुक़सान से बचाने के लिए भिड़ को पुलिस बल द्वारा वहां से खदेड़ा गया।

आपको बता दे पिछले बार जितेंद्र नाम का एक युवक खुटाघाट डैम में गिर गया था। और चट्टान के बीच जाकर फस गया, जिसे बचाने के लिए कोशिशें की गई थी। लेकिन उसके बाद भी वह युवक एक दिन तक फसा रहा तब हेलीकॉप्टर के द्वारा उसका रेस्क्यू
कर बचाया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button