उद्यानिकी विभाग की योजनाओ का करे प्रचार प्रसार ….व्ही माथेश्वरन संचालक उद्यान विभाग, कलेक्टर सभागार मे उद्यानिकी विभाग के संचालक ने लिया उद्यान प्रभारियो की बैठक
जांजगीर चांपा -उद्यानिकी विभाग छ.ग. के संचालक महोदय श्री व्ही. माथेश्वरन द्वारा कलेक्टोरेट सभा कक्ष जांजगीर में जिले में पदस्थ उद्यानिकी विभाग के अधिकारी / कर्मचारी की बैठक ली इस विभागीय समीक्षा बैठक में उद्यानिकी कार्यक्रमों की संभावनाओं के अनुरूप जिले में अधिक से अधिक उद्यानिकी फसल / कार्यक्रम एवं उन्नत तकनीकी को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया साथ ही स्वसहायता समूहो एवं निजी हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु क्षेत्र के कृषको के साथ निरंतर सम्पर्क में रहकर कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया उद्यानिकी फसल का सर्वे कर गांवो की रैंकिंग करने तथा जिले की मंडियो में उद्यानिकी फसल उत्पादन के आवक एवं जावक का नियमित रूप से संधारण करने तथा संभावित फसलो के क्षेत्र का निर्धारण करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही जिले में अध्यनरत हाईस्कुल के छात्रो को वहां के शाला प्रमुख से अनुमति लेकर उद्यानिकी फसलो, योजनाओ / कार्यक्रमो की जानकारी दिया जावे ताकि छात्रो के द्वारा प्राप्त की गई जानकारी से उनके परिवार के सदस्यो को लाभ प्राप्त हो सकेगे! केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ अधिक से अधिक किसान ले सके व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए जिले में एफपीओ का गठन करने तथा एफपीओ हेतु कार्यरत एनजीओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात बैठक मे कही गई ताकि उद्यानिकी उत्पाद का विपणन में सुविधा हो तथा बिक्री मूल्य संतोषजनक प्राप्त हो सके।
जिले के कृषको द्वारा ली गई उद्यानिकी फसल के लागत एवं आमदनी की जानकारी अनिवार्य एवं नियमित रूप से लिये जाने तथा प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक प्रगतिशील कृषक का दैनिक समाचार पत्रो में सफलता की कहानी का प्रकाशन कराया जावे। अंत में उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारी को उद्यानिकी फसलो / गतिविधियों से अधिक से अधिक कृषको / स्वसहायता समूहो को लाभान्वित कराये जाने का प्रयास करने हेतु निर्देश दिया गया उक्त बैेठक मे सहायक संचालक रंजना माखीजा के साथ समस्त नौ ब्लाक के ब्लाक प्रभारी उपस्थित रहे