छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय राज मार्ग मुंगेली से कवर्धा क्या विभाग किसी के मरने का इंतजार कर रहा है -अश्वनी यदु

राष्ट्रीय राज मार्ग मुंगेली से कवर्धा क्या विभाग किसी के मरने का इंतजार कर रहा है -अश्वनी यदु
कवर्धा -कवर्धा जिला के सभी मार्ग अब चलने के लायक भी नहीं बचा बार बार सरकार का ध्यान आकर्षण के बाद भी कोई सुधार नहीं शायद सरकार किसी के मरने का इंतजार कर रहा है अजित जोगी युवा विंग के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की कई बार शिकायत के बाद भी सरकार नहीं जग रही है पंडरिया कवर्धा मार्ग इतना जर्जर है की कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है सरकार क्यों ढेकेदार के ऊपर एक्सन लेने से डरती है समझ से परे है, हालात ये है की घेराव प्रदर्शन के बाद भी ढेकेदार मस्त है, आगे अश्वनी यदु ने कहा की अब कुछ बड़ा आंदोलन ही एक उपाय दिख रहा है और यह आंदोलन ऐसा हो की ज़ब तक पूरा निर्माण ना हो आंदोलन जारी रहे,