खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रेम प्रसंग के चलते पति ने की प्रेमी की हत्या

भिलाई । जुनवानी के खमरिया भाठा में प्रेम प्रसंग का मामला बना युवक की हत्या का कारण । दरअसल पति की गैर मौजुदगी में प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पंहुचा और प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए साथ चलने की जिद करने लगा, उसी वक्त प्रेमिका का पति वहा आ पंहुचा और पति और प्रेमी का आपस में विवाद हो गया । उसी वक्त पति ने घर में रखी कैंची उठाई और युवक पर हमला कर दिया । प्रेमी युवक की मौके पर ही दम तोड़ दिया । हत्या के आरोप में जेवरा सिरसा पुलिस ने आरोपी पति  को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस के मुताबिक खम्हरिया भाठा निवासी रवि डहरिया की पत्नी का  राजू साहू (30) नाम के युवक से पूर्व में प्रेम प्रसंग था । राजू साहू अपनी शादी शुदा प्रेमिका को साथ रखना चाहता था । दोपहर के वक्त वह रवि डहरिया के घर पहुंचा और उसकी पत्नी को अपने साथ चलने की जिद करने लगा । महिला के विरोध करने के बाद भी राजू अपनी जिद्द करने अड़ा रहा । तभी  प्रेमिका का पति वहा आ पंहुचा और पति और प्रेमी का आपस में विवाद हो गया और उसने कैंची से राजू साहू पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर चौकी पुलिस ने हत्यारे पति रवि डहरिया को गिरफ्तार कर लिया !

Related Articles

Back to top button