Uncategorized

*सुरही नदी से जल से किया गया सहसपुर के प्राचीन शिव मंदिर का विशाल जलाभिषेक, सैकड़ो कांवड़िए और शिवभक्तों की मौजूदगी*

*देवकर:-* नगर समीपवर्ती ग्राम सहसपुर के प्राचीन शिव मंदिर में शिवभक्त कांवरियों द्वारा सावन माह का दूसरा सोमवार होने के कारण मन्दिर स्थित शिवलिंग में सुरही नदी से जल लाकर विशाल जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में गाँव सहित आसपास के शिवभक्त शामिल हुए। और परम पूज्य संत श्री बालकदास महाराज भी इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए। फलस्वरूप विगत कोरोना संकटकाल के दो वर्ष उपरांत पहली बार सहसपुर गाँव में बोल बम के जयकारे की गूंज एवं भगवा वस्त्रधारी शिवभक्तों की तादाद दिखाई पड़ी। लिहाजा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सहसपुर के प्राचीन शिव मंदिर में शिवजलाभिषेक का कार्य संपन्न हुआ।

गौरतलब हो कि नगर से पांच किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित ग्राम सहसपुर प्राचीन काल से अपने अद्भुत कलाकृतियों से सुसज्जित व ऐतिहासिक शिवमन्दिर के लिए विख्यात है। जहां पर हर साल पुरानी मान्यताओं के मुताबिक नगर देवकर स्थित सुरही नदी(शिवनाथ की सहायक) के जल लेकर शिव जी के जलाभिषेक की विशेष परम्परा रही है। इसी सिलसिले में कल सावन के दूसरे सोमवार को गाँव से बड़ी संख्या में शिवभक्त जल लेने पदयात्रा करते हुए देवकर पहुंचे।जहां से सुरही नदी के जल को अपने कावड़ में लेकर वापस सहसपुर प्रस्थान हुए। इस पदयात्रा के दौरान छोटे छोटे नन्हे बच्चो से लेकर महिलाएं तक काफी संख्या में मौजूद रही। जहां सभी की मौजूदगी एवं उपस्थिति में शिव जी का जलाभिषेक किया गया।

Related Articles

Back to top button