हरेली त्यौहार की गीत से मोह लिया सब का मन सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे
*हरेली त्यौहार की गीत से मोह लिया सब का मन सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे*
इस साल का सुपर हिट हरेली गीत सु श्री लक्ष्मी करियारे जी के स्वरचित रचना हरेली गीत सबका मन को कर रहा आकर्षित (छत्तीसगढ़ के पहली तिहार धरती दाई के सिंगार) हरेली गीत के मनमोहक सुमधुर आवाज से सजाये है लोक गायक सूरज श्रीवास एवं सुश्री लक्ष्मी करियारे जी संगीत बबलू महंत सुंदरानी वीडियो वल्ड मे रिलीज कुछ ही दिनों मे पचास हजार विव्स हो चुका है और दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है
28 जुलाई हरेली त्योहार आने वाला है पांच छ: दिन पहले हमारे छत्तीसगढ़ के त्योहारों की गीत रिलीज करते है जो लोगो की प्रसंशा के पात्र बने रहते है साथ ही छत्तीसगढ़ की अनुपम अलौकिक अद्भुत अमर लोक संस्कृति व लोक साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय सेवा योगदान हेतु लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास जाने जाते है
भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के गौरव गीत राजगीत अरपा पइरी के धार के साथ साथ विभिन्न लोक गीतों के मनमोहक प्रस्तुतिया कर
छत्तीसगढ़ के माटी की महक देश दुनिया में बिखेरने के साथ ही साथ लुप्त होती संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अनवरत प्रयासरत है