छत्तीसगढ़
दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 14 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को 8 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत रेंगाखार तहसील के ग्राम भिंभौरी निवासी गजेन्द्र की सुदामा घाट नाला पंडरिया में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सोना बाई उइके (मृतक की मां) एवं श्रीमती निशा उइके (मृतक की पत्नी) को, ग्राम बरबसपुर (मटियाडोंगरी) निवासी प्रतिमा की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती कांबि को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है