*कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने राजकुमारी एवं विद्या से की रु-ब-रु*
*(समस्याओं से रुबरु होना एक संवेदनशील अधिकारी की पहचान)*
बेमेतरा:- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टोरेट के निरीक्षण के साथ-साथ जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान अपने पिताजी के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आयी कुमारी विद्या धृतलहरे से आत्मीय बातचीत की और आने का कारण पूछा। ग्राम लोलेसरा निवासी विद्या के पिता ने बताया कि वे अपनी बड़ी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए हैं। कलेक्टर ने विद्या से उनके पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। विद्या के पिता ने बताया कि स्कूल की छुटटी होने के बाद वे दोपहर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय पहुंचे हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने आधार सेवा केन्द्र में अपना आधारकार्ड बनवाने आयी बेरला विकासखण्ड के ग्राम गोड़गिरी निवासी राजकुमारी एवं उनके पति सदाराम से कलेक्टोरेट आने का कारण पूछा और छत्तीसगढ़ी में आत्मीय बातचीत की। अपनी फरियाद लेकर कलेक्टोरेट आये आम नागरिकों से छत्तीसगढ़ी में कलेक्टर द्वारा उनका हालचाल पूछना और आत्मीय बातचीत के जरिए उनकी समस्याओं से रुबरु होना एक संवेदनशील अधिकारी की पहचान है।