छत्तीसगढ़

खैरागढ के रानी विभा सिंह को सहयोग करना – स्व राजा देवव्रत सिंह जी का असली श्रद्धांजलि होगा – कांग्रेस नेता – दास जी कही बड़ी बातें

खैरागढ के रानी विभा सिंह को सहयोग करना – स्व राजा देवव्रत सिंह जी का असली श्रद्धांजलि होगा –

रायपुर / हमारे स्व राजा देवव्रत सिंह के पत्नि श्रीमति विभा सिंह जी को खैरागढ में आ रहे परेशानी को लेकर हमारे छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस ने ए दास जी ने सामने आया है और कहा कि रानी श्रीमति विभा सिंह जी को डरने की बिल्कुल जरूरत नही हैं , छत्तीसगढ़ के जनता रानी श्रीमति विभा सिंह जी के साथ खड़ी हैं । स्व राजा देवव्रत सिंह जी का अचानक सतलोक गमन हो जाने प्रदेश को एवँ हम सबको अपूर्णीय क्षति हुवा हैं । लेकिन स्व राजा देवव्रत सिंह जी के पत्नि श्रीमति विभा सिंह को कोई धमकी , किसी भी प्रकार से परेशानी हो तो हम कदापि नही सहेंगे , हम रानी श्रीमति विभा सिंह जी के साथ खड़े हैं , और हमेशा उन्हें न्याय दिलाने खड़े रहेंगे , तभी हमारे द्वारा किये गये सहयोग स्व राजा देवव्रत सिंह जी के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होंगे ।

Related Articles

Back to top button