Uncategorized

*बेमेतरा में भाजपा का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*

*बेमेतरा -:* भाजपा एक ऐसी पार्टी जो मानती है, देश हित को सर्वोपरी । भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ रविवार को हुआ। उद्घाटन सत्र में राजनांदगांव लोकसभा सांसद सन्तोष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो देश, समाज और व्यक्ति के हितों को सर्वोपरि मानती है।

उद्घाटन सत्र में भारत के वैश्विक परिदृश्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए सांसद पांडेय ने कहा कि हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है, लेकिन भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो देश हित को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के चक्कर में जो काम कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई, वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर दिखाया है।

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास व विकास विषय पर विचार व्यक्त किया। सांसद बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने के लिए अनवरत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि हम सब का लक्ष्य भारत को परम वैभव की ओर ले जाना है। गरीबों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है।

प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता एवं महत्व पर पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की ऐसी पहली अनुशासित और प्रजातांत्रिक पार्टी है, जिसमें 11 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण अनुशासित तरीके से समर्पित होकर पार्टी का काम करते हैं।

पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि आयुष्मान योजना, जनधन खाता योजना, कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त राशन योजना, धारा 370 का हटना आदि महत्वपूर्ण कार्य हुए।

पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग पर अपना विचार व्यक्त किया तो वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचन्द पारख ने भाजपा के इतिहास एवं विकास के बारे में चर्चा की। संचालन जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने किया।

इस दौरान प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, फिरतुराम साहू, टार्जन साहू, राजा पांडेय, रीना साहू, सुरेंद्र सिंह, परमेश्वर वर्मा, देवादास चतुर्वेदी, मधु रॉय, दीपेश साहू, हरिकिशन कुर्रे, सतीश कसार, निशा चौबे, विकास घरडे, बलराम पटेल, छोटू साहू, मोंटी साहू, होरीलाल सिंहा, मूलचंद शर्मा, नथमल कोठारी, सावित्री रजक, लक्ष्मी साहू, चन्द्रपाल साहू, अजय साहू, राजेश दीवान, रघुनंदन तिवारी, लालाराम साहू, सन्तोष वर्मा, रामानंद त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button