*देवकर के शीतला जुड़वास उत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220623-WA0093.jpg)
*देवकर-:* नगर पंचायत देवकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरूवार को नगर में शितला जुड़वास उत्सव मनाया गया जिसमें सुबह 6 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की आवा-जाही शुरू हो गई थी जो रात्रि 11 बजे तक नहीं थमी । जिसमें कार्यक्रम की क्रम कुछ इस तरह रही सुबह 8 बजे हवन पूजन , सुबह 10 बजे बाजे-गाजे के साथ क्लश यात्रा , दोपहर 2 बजे सेवा गीत ( भजन ) शाम 7 बजे बालिका जस झांकी पार्टी की प्रस्तुति रही इसी कड़ी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । जिससे समस्त नगरवासी व आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से बनी रही श्रद्धालुओं का यह मानना है कि । चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी अष्टमी को शीतला माता का जुड़वास पर्व मनाया जाता है । इसे बसौड़ या बसौरा भी कहते हैं , शीतला सप्तमी को भोजन बनाकर रखा जाता है दुसरे दिन उसी भोजन को ही खाया जाता है । इस दौरान विशेष प्रकार का भोजन बनाया जाता है कहते हैं कि इस देवी की पूजा से चेचक का रोग ठीक होता है ।।