छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 60 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम सहित कुल जुमला कीमती 7,370/- रूपये जप्त.

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 60 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम सहित कुल जुमला कीमती 7,370/- रूपये जप्त...
———————–
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/ बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12 व 13.06.2022 को थाना बेरला एवं चौकी कंडरका पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि मनोज ठाकुर हसदा यादव होटल एवं ग्राम भिंभौरी का देवेन्द्र कुमार वर्मा बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय भिंभौरी के पास व ग्राम मुडपार निवासी रामदास सोनवानी अपने घर के पास में अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेरला एवं चौकी कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें 03 प्रकरण में 03 आरोपी 1. मनोज ठाकुर पिता विष्णु प्रसाद ठाकुर उम्र 42 साल साकिन हसदा 2. देवेन्द्र कुमार वर्मा पिता मुंशीराम वर्मा उम्र 34 साल साकिन भिभौरी चौकी कंडरका थाना बेरला 3. रामदास सोनवानी पिता रजऊ सोनवानी उम्र 55 साल साकिन मुडपार थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से 60 पौवा देशी मशाला शराब (10,800ml) कीमती 6,600/- रूपये एवं बिक्री रकम 770/- रूपये जुमला रकम 7,370/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, भूषण ठाकुर, नरेन्द्र मनहरे, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू, रामकुमार भारती, सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडे, तुका राम निषाद, दिनेश निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button