दुर्ग भिलाई

सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने छग की कु. वेदिका खुशी का हुआ चयन

भिलाई। इजीप्ट फेंसिंग फेडेरेशन द्वारा इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन के तत्वावधान में कायरो, इजीप्ट में आगामी 15 से 23 जुलाई तक सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय पुरूष एवं महिला फेंसिग टीमें भी भाग लेगी।

इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन एन.एस.एन.आई.एस. पटियाला, पंजाब में शनिवार 04 एवं 05 जून  को आयोजन किया गया गया है। उक्त चयन स्पर्धा में 32वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला फेंसिंग चैम्पियनशिप, अमृतसर, पंजाब में 13 से 16 मार्च तक आयोजित में पुरुष एवं महिला वर्ग में ईपी, सैबर एवं फॉइल इवेन्ट के सभी वर्गो के व्यक्तिगत मुकाबले में टॉप 12 रेंकिंग खिलाडिय़ों सहित कुल 72 खिलाडिय़ों (ईपी पुरुष-12, सैबर पुरुष- 12, फॉइल पुरुष- 12, ईपी महिला-12, सैबर महिला – 12, फॉइल महिला – 12) को आमंत्रित किया गया था। जिसमें रविवार 05 जून को सैबर

 

महिला का चयन
स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की कु. वेदिका खुशी रवना ने अपने पुल मैच में मणिपुर की थिंगुजम डायना को 5-2 से, महाराष्ट्रा की अदिती सोनवाने को 5-2 से, दिल्ली की खनक कौशिक को 5-2 से, तमिलनाडु की कैरोलिन संध्या को 5-1 से,
हरियाणा की प्रग्या को 5-2 से पराजित किया तथा केरल की जोस जोस्ना क्रिस्टी को 4-5 अंको से पराजित हुई। वेदिका खुषी रवना ने अपने पुल मैचेस में 6 में से 5 मैच जीतकर नॉकआउट में प्रवेश किया। वेदिका ने और कई मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त एवं
ओलम्पियन सी.ए. भवानी देवी जो कि वर्तमान में पेरिस, फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है उन्हें सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु सीधा प्रवेश दिया गया है।
कु. वेदिका खुशी रवना सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व सीनियर एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप, सियूल, कोरिया में आगामी 10 जून से 15 जून तक
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। कु. वेदिका खुशी रवना इसके पूर्व एशियन कैडेट फेंसिंग चैम्पियनशिप, अम्मान, जॉर्डन 2019, एशियन 23 फेंसिंग चैम्पियनशिप, बैंगकॉक, थाइलैंड 2019, सैबर सीनियर वल्र्ड कप, बूढ़ापेस्ट, हंगरी 2021 तथा जुनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप कायरो, इजीप्ट 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
कु. वेदिका खुषी रवना की इस उपलब्धि पर डॉ. एस. भारती दासन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन, सुनील कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, अजीत सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रिन्स भाटिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष  बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारीगण तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने कु. वेदिका खुषी रवना को सीनियर एषियन फेंसिंग चैम्यिपनषिप, सीयूल, कोरिया तथा सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पिनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Back to top button