परिवहन विभाग की कार्यवाही : 4 वाहनों से 5.64 लाख मोटर यान कर जमा कराया गया

परिवहन विभाग की कार्यवाही : 4 वाहनों से 5.64 लाख मोटर यान कर जमा कराया गया
32 यात्री बसों से कार्यवाही कर 55.5 हजार का समझौता शुल्क वसूल किया गया
कवर्धा, 02 जून 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा लगातार यात्री बसों, जेसीबी, ट्रकों की चेकिंग की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव मार्गो पर चलने वाले यात्री बसों पर मोटरयान अधिनियम के तहत परमिट शर्तो के उल्लंघन, बगैर फिटनेस सहित किराया सूची नही लगाने, चालक परिचालक के द्वारा वर्दी न पहनने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 4 वाहनों से 5.64 लाख मोटर यान कर जमा कराया गया, एवं 32 यात्री बसों से कार्यवाही कर 55.5 हजार का समझौता शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू ने बस संचालकों को निर्देश दिया है की बस को फिटनेस और परमिट करने के बाद ही संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जाएगी।