पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष ने कहा कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नही व्यक्ति विशेष की जगह पार्टी की होनी चाहिए जयकारा
दुर्ग। नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष ने पाटन से दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पाटन से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मां महामाया मंदिर और मां शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना की। निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष के निवास के सामने फिर जनपद के सामने स्वागत-अभिनंदन के पश्चात श्री वर्मा दुर्ग भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र वर्मा का जमकर स्वागत किया। फुण्डा, गोंड़पेंड्री, सेलूद, पतोरा ,उतई, मरौदा, दुर्ग में एलआईसी बिल्डिंग के सामने, सिविललाइन चौक सांई द्वार, पटेल चौक में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का अभिनंदन किया। जिला भाजपा कार्यालय पहुंचते ही आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई। महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरती उतारकर जितेंद्र वर्मा का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया। कार्यालय के दरवाजे पर माथा टेक कर जितेन्द्र वर्मा ने कार्यालय में प्रवेश किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदभार ग्रहण किया, तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, प्रदेश मंत्री उषा टावरी , पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू , पूर्व विधायक कैलाश चंद शर्मा, पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे ,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, सुरेंद्र पाटनी,रविशंकर सिंह, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर और प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और राजनीतिक दल तो है ही लेकिन उसके साथ यह एक परिवार भी है। और परिवार में संवाद होना बहुत आवश्यक है किसी भी परिवार में समस्याएं तभी आती है जब संवादहीनता की स्थिति बनती है, मुझे किसी से भी संवाद करने में कोई परेशानी नहीं है, मैं किसी भी कार्यकर्ता से संवाद करने हेतु पूरी तरह से तत्पर रहूंगा, कोई भी कार्यकर्ता अपने बात कभी भी मेरे सामने निसंकोच होकर रख सकता है। बातचीत का क्रम जारी रहे तो बड़ी से बड़ी समस्या भी आसानी से हल हो जाती है। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं है भाजपा में केवल संगठन की जय होनी चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष के जिंदाबाद का नारा लगाना उचित नहीं होता। पार्टी हम सब की मां है उनके सम्मान के लिए हम सब को निरंतर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि जितेंद्र वर्मा का नाम पार्टी के लिए कोई नया नाम नहीं है। वे लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर काम किए हुए व्यक्ति हैं, संगठन सहायक के रूप छग की राजधानी रायपुर ग्रामीण संगठन जिला बलौदा बाजार जिला गरियाबंद जिला जैसे बड़े जिला में पार्टी में पूर्ण काली के रूप में काम किए हैं अब काफी सुधरे हुए व्यक्ति हैं इन्होंने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य प्रांतों में जहां जहां भी चुनाव हुआ है हर जगह चुनाव कराने गए हैं भारतीय जनता पार्टी के संपूर्ण कार्यकर्ताओं के नाम और काम दोनों से भलीभांति वाकिफ है उनके नेतृत्व में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन
करेगी।
अभिनंदन कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर और नटवर ताम्रकार ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह चंदेल,अजय तिवारी,संतोष सोनी,दिनेश देवांगन, भारतेंदु गौतम एवं अन्य कार्यकत्र्ताओं ने श्री वर्मा का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम के पश्चात श्री वर्मा ने जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने जिला पदाधिकारी, मंडल के भाजपा अध्यक्ष और महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष महामंत्री संगठन की समीक्षात्मक जानकारी ली और आगामी कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।