Uncategorized

*केला तना रेशा से बना दरवाजा पर्दा एवं फाइल कवर का उपयोग करने ए पी सी ने जारी किए निर्देश*

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष छ.ग. एवं समस्त उप संचालक कृषि को एक पत्र जारी कर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा केला तना रेशा से निर्मित सामग्रियों के क्रय के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि सामग्रियों का आवश्यकतानुसार शासकीय उपयोग हेतु सी-मार्ट से क्रय किय जावे। इस संदर्भ में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने बताया कि जिले में उन्नति महिला केला तना रेशा उत्पादक समिति, ग्राम गौठान राखी विकासखण्ड साजा द्वारा केला तना रेशा से हस्तशिल्प एवं हथकरधा उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें केला तना रेशा से परदा एवं फाईल फोल्डर बनाया जा रहा है जिनका क्रय सी-मार्ट बेमेतरा से किया जा सकता है। सामग्री क्रय हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा से भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button