*सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया एम मनियारी का अन्याक्रान्ति हटाने*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220521-WA0018.jpg)
बेमेतरा:- जनपद पंचायत एवं तहसील बेरला के अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया एम उपरोक्त विषय के सम्बंध में निवेदन है कि ग्राम पंचायत खम्हरिया एम मनियरी का सरपंच दिलहरण साहू वल्ड भैयाराम ग्राम खम्हरिया एम के आम राश्ता गौठान के सामने बहुत बड़ा मकान एवं बॉडी आदि बनाकर आम रास्ता को घेर लिया । जो कि देवरबीजा से बेरला सड़क पर स्थित है उक्त जमीन गांव के आम निस्तार हेतु बहुत आवश्यक है यही पर साप्ताहिक बाजार भी लगता है गौठान है, इसके अन्याक्रान्ति के परिणाम स्वरूप बीच सड़क में बाजार जाता है आम रास्ता में इनके अन्याक्रान्ति के फलस्वरूप रोज दुर्घटनायें होती है। आम राहगीरों को बहुत असुविधा होती है। आपसे अनुरोध है कि दिलहरण साहू अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बीच रास्ते मे घास जमीन को निरंतर घेरे जा रहा है इनके देखा देखी अन्य ग्रामवासी भी आम रास्ते को घेर रहे है जिससे लोगो को आने जाने में जान जोखिम में डाल रहे है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यक्ति को तत्काल हटाकर गांव वालों को सुविधा प्रदान करने की कृपा करें तथा सरपंच को अन्याक्रान्ति के प्रवित्ति को तत्काल रोकने की कृपा करें। इस समस्या को आवक शाखा लिपिक कलेक्टर कार्य बेमेतरा दिनांक 28 सितंबर 2021 में किया गया। वही बिसौहा पूरी गोस्वामी ग्राम खम्हरिया एम पोस्ट सलधा बेरला ब्लॉक की है। ग्राम पंचायत खम्हरिया एम सरपंच से जानकारी के लिए फोन पर संपर्क करने पर बताया कि आप आकर देख लें, नाप सकते है, आकर नाप लो मैं अपने घर के स्थान को 15-16 बार पटवारी से नपवा चुका हूं। मेरा घर लगानी है, वही जब मेरे घर के सामने पर नाली निर्माण किया जा रहा था तो मैं अपने जगह तरफ और बढ़ा कर बना सकते है करके बोला हूँ।