मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में जोगी कॉग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ In support of MNREGA workers, Jogi Congress performed a good-natured yagya

मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में जोगी कॉग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
यज्ञ कर सोई सरकार को जगाने की कोशिश -अश्वनी यदु
मितानिन /मनरेगा कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैँ, देश में अभी जिस प्रकार से गर्मी हो उसके देख के कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकल रहा है मगर मनरेगा कर्मचारी पिछले लगभग दो माह से कड़ी धुप में एक टेंट के सहारे बैठे हुवे हैँ, जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के द्वारा आज सिग्नल चौक कवर्धा में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु एवं छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने अपना साझा बयान जारी करके कहा की जिन मांगो को लेकर आज मनरेगा कर्मचारी हड़ताल में है उन्ही सब मांगो को 10 दिनों के भीतर पूरा करने की बात आदरणीय भूपेश बघेल जी एवं उनके मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया था, करोना रूपी विश्वव्यापी संकट जिसने हर वर्ग को बर्बाद कर दिया लगभग हर व्यक्ति ने अपना कुछ ना कुछ खोया लोग अपनों को छूने से डरते रहे ऐसे संकट के दौर में मनरेगा कर्मचारी /मितानिन ने सर्वप्रथम देश को रखा प्रदेश को रखा अपने जिगर के टुकड़ो तक का प्रवाह तक नहीं किये किसी के 1 माह का बच्चा किसी का 1 साल का तो किसी के घर पत्नी प्रेग्नेंट तो किसी के माँ बाप अति वृद्ध तो किसी के माँ बाप बीमारी से जूझ रहे थे फिर भी ये सब अपने ड्यूटी में डटे रहे, ऐसा संकट के प्रदेश का कमर झुक गया था, उस वक़्त यही मनरेगा कर्मचारी यही मितानिन यही स्वास्थ्य कर्मचारी यही किसान सब मिलकर प्रदेश के रीढ़ का हड्डी बने और प्रदेश को झुकने नहीं दिये, ये सभी प्रदेश के मुखिया का हर बात का पालन किये, और हमारे प्रदेश के मुखिया कहते हैँ ये हमारे कर्मचारी नहीं ये सभी तो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैँ, हमारा सवाल सरकार से है अगर ये आपके कर्मचारी नहीं तो करोना काल जैसे वक़्त अन्य संकट के समय या अन्य किसी भी कार्य पर इनको क्यों लगा दिया जाता है,जनता कॉग्रेस छ.ग.जे कवर्धा के समस्त विंग द्वारा आज सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ किया गया और यह मांग किया गया की मनरेगा कर्मचारी एवं मितानिन की जो मांगे है ओ बिलकुल जायज है और इसी तत्काल पूरी की जाये,जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन में मांग की के इस विषय की गंभीरता को देखते हुवे तत्काल मांगे पूरी करने की अपील की आज के कार्यक्रम में जोगी कॉग्रेस के वरिष्ठ देवेंद्र गुप्ता जी जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी जी छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जी वरिष्ठ श्री केवल चंद्रवंशी जी दलि चंद्र ओगरे जी गणेश पात्रे जी शिव चंद्रवंशी जी चेतन वर्मा जी हिमांशु महोबे जी मुकेश चंद्राकर जी रंजीत वर्मा जी हीरो जांगड़े जी कामेश साहू जी राजवीर भारती जी सुनील जोशी जी नेम सिंह यादव जी दिलीप सोनी जी सुरेश साहू जी नरोत्तम खांडे जी अंजोर दास जी शैलेश दिवाकर जी राजेश मनहर जी मोहित मल्लाह जी जित्तू चंद्रवंशी जी साधु साहू जी विनोद साहू जी ओमकार वैष्णव जी ओमकार यादव जी जग्गन्नाथ यादव जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे