छत्तीसगढ़

जिले में 30 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे* *आवेदन 27 मई तक आमंत्रित

*जिले में 30 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे*
*आवेदन 27 मई तक आमंत्रित*
*सुविधा केन्द्रों में बनेंगे नये लर्निंग लाईसेंस*

बिलासपुर 11 मई 2022

परिवहन विभाग द्वारा जिले में 30 नये परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। इन केन्द्रों के जरिये वाहन चालकों के लिये नये लर्निंग लाईसेंस बनाये जाएंगे। सुविधा केन्द्र खोलने के इच्छुक लोगों अथवा संस्थाओं से आवेदन लेने का काम 11 मई से शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन सीपत रोड लगरा स्थित आरटीओ कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में रखे बॉक्स में जमा कराये जा सकते हैं। जिले में प्रस्तावित 30 सुविधा केन्द्रों में कलेक्टर कार्यालय के आस-पास, राजेन्द्र नगर,, जरहाभांठा, मंगला, उसलापुर, व्यापार विहार, चुचुहियापारा, तोरवा तेलीपारा, जूना बिलासपुर, तारबहार, मोपका, राजकिशोर नगर, अशोक नगर, दयालबंद, रतनपुर, सकरी, तिफरा, बोदरी, मल्हार, बिल्हा, कोटा, मस्तुरी, जोंधरा, तखतपुर, सीपत, कोनी, बेलतरा, बेलगहना शामिल हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्री बेक ने बताया कि 30 मई को आवेदन पत्र पेटी खोले जाएंगे एवं छटनी की जायेगी। छांटने के बाद 1 जून को पात्र आवेदकों की सूची जारी की जायेगी। सूची पर दावा एवं आपत्ति लेने का काम 2 एवं 3 जून तक किया जा सकेगा। इसके उपरांत पात्र आवेदकों द्वारा प्रस्तावित की गई स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया जायेगा। भौतिक निरीक्षण के बाद पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 9 जून को किया जायेगा। आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200 रूपये ऑनलाईन माध्यम से जमा किया जायेगा। विस्तृत जानकारी सरकारी वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त की जा सकती है। परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने हेतु कोई व्यक्ति, संगठन, संघ, पंजीकृत स्व सहायता समूह, सहकारी समिति अथवा विविध ईकाई आवेदन कर सकते हैं।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button